September 8, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखड में शौर्य और पराक्रम का उत्सव ‘‘करगिल विजय दिवस’’ मनाया गया

उत्तराखड में शौर्य और पराक्रम का उत्सव ‘‘करगिल विजय दिवस’’ मनाया गया। चमोली जिले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना सहित, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने करगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। अल्मोड़ा जिले में शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में श्रद्धांजलि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज करगिल विजय दिवस को पूरा देश शौर्य दिवस के रुप में मना रहा है। करगिल दिवस के अवसर पर चम्पावत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों, एनएसएस, एनसीसी के कैडेट, पुलिस, एसएसबी और पूर्व सैनिकों ने मार्च पास्ट रैली निकाली। जिले से कारगिल युद्ध के दौरान घायल हुए सैनिक दान सिंह मेहता ने बताया कि गोलीबारी में उनकी टुकड़ी के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायल होने के बाद भी उन्होंने हार नही मानी और पाकिस्तान के 5 जवानों को मार गिराया।