देहरादून और हरिद्वार के जिलाधिकारियों ने आदेश जारी किए हैं कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल यानी 23 अगस्त 2023 को 12वीं कक्षा तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार, ‘भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 22 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 23 अगस्त, 2023 को देहरादून जिले में गरज और बिजली / भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जिले के सभी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है. अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।’

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी