उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को श्रद्धांजलि दी गई। आज सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सत्र की कार्यवाही शुरू की। इस बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सत्र का समय बढ़ाने की मांग की। गौरतलब है कि कल वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट सहित अन्य विधेयक सदन में पेश किए जायंेगे। सात सितंबर को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा और आठ सितंबर को चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी