December 27, 2024

UKND

Hindi News

भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत इज़राइल से भारतीय नागरिकों को विशेष विमान से आज तड़के दिल्ली लाया गया

भारत सरकार द्वारा OperationAjay के तहत इज़राइल से भारतीय नागरिकों को विशेष विमान से आज तड़के दिल्ली लाया गया। स्वदेश लौटे नागरिकों में उत्तराखण्ड की सुश्री आरती जोशी और श्री आयुष मेहरा भी हैं, जिन्हें उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया।

सुश्री आरती और आयुष अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए। उन्होंने सकुशल स्वदेश वापसी पर सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami के निर्देश पर इज़राइल से स्वदेश लाए जा रहे उत्तराखण्ड के नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने और उत्तराखण्ड सदन, दिल्ली में लाने एवं खाने की व्यवस्था है। इसके बाद उनको उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों से गंतव्य तक भेज दिया जाएगा।

इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीयों के होने की संभावना है, जिन्हे भारत सरकार #OperationAjay में उन्हें अपने देश सुरक्षित वापस ला रही है।