राजधानी देहरादून की सबसे पुरानी मीट के व्यवसाय करने वाले ज़रीफ़ कुरैशी की मटन शॉप का आज शुक्रवार को आखिरी दिन था। आपको बता दें की दून की ओल्ड मटन शॉप जो की बैनी बाजार क्रॉस रोड मॉल के सामने स्थित थी वह आज स्मार्ट सिटी के अंतग्रत रोड वाइंडिंग में आने के कारण ध्वस्त कर दी गई है।
हलाकि स्व. नदीम अली पुत्र स्व. जरीफ अली की पत्नी सईशा वर्तमान में मीट शॉप का संचालन उसी दुकान के साथ ही में है वहां से संचालित कर रही है। लेकिन वर्ष 1955 में जरीफ कुरैशी ने अली शॉप के नाम से संचालन किया था जिसका बरसो से गुणवक्ता का ध्यान बनाया रखा था। बता दें की इस भीड़ भाड़ वाले इलाके के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा और कहीं लम्बे समय से अतिक्रमण करना चाहती थी। राजधानी में कही अन्य जगोह पर भी अतिक्रमण करना पड़ता है जैसे की सबसे ट्रैफिक जाम वाले इलाका घंटा घर के पास कुमार स्वीट शॉप पर अतिक्रमण करना पड़ा था। गौरतलब है की इन चौड़ीकरण करने से क्या राजधानी में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा ?
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत