September 18, 2024

UKND

Hindi News

मुख्य्मंत्री धामी ने पिथौरागढ जिले के भ्रमण के दौरान दिये गये विजन को साकार करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने शासन के उच्चाधिकारियों को प्रधानमंत्री Narendra Modi के पिथौरागढ जिले के भ्रमण के दौरान दिये गये विजन को साकार करने के निर्देश दिये हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने देहरादून में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सीमांत क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा। उन्होंने सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समेकित प्रयासों की भी जरूरत बतायी। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी को अपना जीवन समर्पित करना होगा।