December 4, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदीय नवरात्र पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

आज से नवरात्र का पर्व देशभर में शुरू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार के मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं, चंपावत में मां पूर्णागिरि और नैनीताल स्थित नैना देवी मंदिर के अलावा अल्मोड़ा के कसार देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। उधर, टिहरी जिले के सुरकंडा देवी मंदिर सहित प्रदेश के अन्य देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। साथ ही, प्रदेश के सभी देवी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसके अलावा मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गये हैं। राज्यपाल गुरमीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदीय नवरात्र पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि नवरात्र व्रत पूजन, मातृ शक्ति की आराधना के साथ ही अंतःकरण की शुद्धि, आत्मानुशासन और मन की एकाग्रता बढ़ाने का अवसर देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व मातृशक्ति की उपासना और सम्मान की प्रेरणा देता है।