मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून से गोवा में आयोजित होने वाले ‘‘राष्ट्रीय खेल’’ में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में प्रदेश के 177 खिलाड़ी शामिल हैं, जो कि 25 खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और खेल संस्कृति को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू नई खेल नीति के परिणाम स्वरूप इस बार उत्तराखण्ड की ओर से राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गोवा में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।
More Stories
उत्तराखण्ड में वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाने तथा इनके विस्तार को सीमित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गंभीर
नये वार्डों को हाउस टैक्स से मुक्त रखने का भाजपा का दावा फुस्सः पोखरियाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया