सांसद Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank ने हरिद्वार के लक्सर विकासखंड में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉक्टर निशंक ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। डॉक्टर निशंक ने कहा कि एक नारा था ‘‘बाबा तेरा मिशन अधूरा नरेंद्र मोदी करेंगे पूरा’’ यानी जो मिशन बाबा अंबेडकर का था, उस मिशन को आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग सुरक्षित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में गरीबों को चेक वितरण कर गर्भवती महिलाओं को बाल विकास परियोजना द्वारा महालक्ष्मी किट दी गयी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को उनके आवासों की चाबी सौंपी गई।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे