October 18, 2024

UKND

Hindi News

प्रदेश में पन्द्रह साल या उससे अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने पर सब्सिडी दी जाएगी

प्रदेश में पन्द्रह साल या उससे अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने पर सब्सिडी दी जाएगी। राज्य मंत्रिमण्डल ने पन्द्रह साल पुराने कमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करने पर पन्द्रह प्रतिशत, जबकि निजी वाहन के लिए पच्चीस प्रतिशत की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने अगले दस सालों में पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में जड़ी बूटी के उत्पादन को भी मंजूरी दी है। एक अन्य फैसले में मंत्रिमण्डल में वर्षा जल संरक्षण के लिए बड़ी संख्या में चैक डैम बनाने का निर्णय भी लिया है। इसके अनुसार गदेरों पर चौकडैम बनाने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। सरकार ने राजाजी टाइगर अभ्यारण को बाघ संरक्षण क्षेत्र बनाने को मंजूरी दे दी है। साथ ही प्रदेश की मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को भी मंजूरी दी गई है और इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मत्स्य पालकों को मदद देने का निर्णय भी लिया गया है। मंत्रिमंडल ने राज्य के पैंतीस हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी की खरीददारी के लिए दो हजार चार सौ रुपए सालाना की सहायता राशि देने पर भी स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए आठवीं के बाद आई.टी.आई करने पर हाई स्कूल का सर्टिफिकेट देने का निर्णय भी लिया है। इस फैसले के बाद अभ्यर्थी को दसवीं कक्षा पास करने के लिए सिर्फ हिंदी की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।