December 2, 2024

UKND

Hindi News

सतर्कता विभाग में 103 नए पद सृजित किए जाएंगे

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज देहरादून में सतर्कता सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सतर्कता विभाग में 103 नए पद सृजित करने के साथ ही विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिए सर्विलांस व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जायेगा। श्री धामी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा भी दिलाई। साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सतर्कता विभाग के कार्मिकों को सम्मानित भी किया।