हस्तशिल्प और पारंपरिक शिल्प कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है। इस महत्वकांक्षी योजना के लिए पहले चरण में कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले का चयन किया गया है। इस योजना के तहत कारीगरों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी और लाभार्थियों को प्रशिक्षण के साथ मानदेय भी दिया जाएगा। बागेश्वर जिले के उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक चंद्रमोहन ने आकाशवाणी से बातचीत में पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है। इसमें तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देशित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री श्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण