हस्तशिल्प और पारंपरिक शिल्प कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है। इस महत्वकांक्षी योजना के लिए पहले चरण में कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले का चयन किया गया है। इस योजना के तहत कारीगरों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी और लाभार्थियों को प्रशिक्षण के साथ मानदेय भी दिया जाएगा। बागेश्वर जिले के उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक चंद्रमोहन ने आकाशवाणी से बातचीत में पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है। इसमें तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी