राज्य सरकार राजधानी देहरादून में यातायात और प्रदूषण स्तर में सुधार लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने इसके लिए ई-व्हीकल और सीएनजी से संचालित वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में आयोजित एकीकृत महानगरीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) के गठन पर चर्चा के दौरान डॉ. संधु ने कहा कि शहर में यातायात को सुधारने के लिए आम लोगों के सुझाव लिये जाएं। उन्होंने ट्रैफिक की समस्या के लिए जंक्शन सुधार पर लगातार काम करने और अनधिकृत स्थलों पर पार्किंग करने वालों का चालान करने के निर्देश भी दिये।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी