विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में सुचारू रूप से जारी है। अबतक पांच हजार से अधिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में नौ लाख से अधिक लोग प्रतिभाग कर चुके हैं। इसमें महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से अधिक है। इसी कड़ी में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के रिखोली और भितरली ग्राम पंचायत में यात्रा के पहुंचने पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आई०ई०सी० रथ का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि यात्रा के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है। कृषि मंत्री ने कहा आज देश भर में 10 करोड़ इज्जत घर और हर महीने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। साथ ही चार करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि 11 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम सम्मान निधित के तहत अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गई है। इस दौरान श्री जोशी ने कार्यक्रम में पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन किट वितरित की और उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ ही शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच और आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाए गए।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया