टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में आज से ‘‘महिला ओपन राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता‘‘ की शुरुआत हो गयी है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार में वन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक Subodh Uniyal ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ये प्रतियोगिता आगामी 10 जनवरी तक आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रदेश की कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज हुए मैच में पौडी ने बागेश्वर को एक-शून्य से हराकर जीत प्राप्त की। वहीं, दूसरे मैच चमोली व टिहरी के बीच खेला गया जो ड्रा रहा। तीसरा मैच उत्तकाशी हॉस्टल एवं रूद्रप्रयाग के बीच खेला गया, जिसमें उत्तरकाशी हॉस्टल ने 11-शून्य से जीत दर्ज की।
File Photo

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी