December 2, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री धामी ने हथकरघा प्रदर्शनी में हिस्सा लिया

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने देहरादून के रेसकोर्स में आयोजित राज्य हथकरघा प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां व्यापारिक और स्वरोजगार के क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं और महिलाओं को अपने कार्य को प्रदर्शित करने के लिए विशिष्ट मंच भी देती हैं। श्री धामी ने प्रदर्शनी में आये व्यवसायियों से राज्य की संस्कृति को हथकरघा में उकेरने का आह्वान किया और कहा कि इस तरह से व्यवसायियों को बेहतर बाजार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य ’’वोकल फार लोकल, लोकल फार गलोबल’’ के अर्न्तगत प्रदेश के जैविक और परम्परागत शिल्प उत्पादों के विकास और उनको बाजार उपलब्ध काराने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दस लोगों को उत्तराखंड शिल्प रत्न पुरस्कार भी प्रदान किए।