मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा है कि जनजातीय समाज का मजबूत और आत्मनिर्भर बनना देश और प्रदेश की उन्नति के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की सरकारों में आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी थी और उन्होंने आदिवासी समाज के व्यावसायिक हितों पर कोई ध्यान नहीं दिया। श्री धामी देहरादून के परेड मैदान में राज्य जनजातीय शोध संस्थान की ओर से आयोजित जनजातीय महोत्सव में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए कई ऐसी योजनाओं को लागू किया, जिनसे उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनजाति कल्याण विभाग के ढांचे को पुनर्गठित करने और उत्तराखंड जनजातीय महोत्सव के आयोजन के लिए धनराशि बढाने की घोषणा भी की।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी