आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रदेश के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिलों में पद्मश्री, यूथ आइकॉन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, अभिनेताओं और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लोक गायक सौरभ मौथानी ने आगामी चुनाव में नए मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। मतदाता जागरूककता अभियान के तहत चमोली जिले के दूरस्थ गांवों में भी मतदाताओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। अभियान के तहत जिले के दूरस्थ गांवों में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को ईवीएम पर मतदान की जानकारी दी गई। वहीं, उत्तरकाशी में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने टैक्सी संचालकों से आगामी चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के चालकों को भी ईडीसी और पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इसके लिए चालकों को पूरी सुविधा व सहायता प्रदान की जाएगी।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी