आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रदेश के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिलों में पद्मश्री, यूथ आइकॉन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, अभिनेताओं और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लोक गायक सौरभ मौथानी ने आगामी चुनाव में नए मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। मतदाता जागरूककता अभियान के तहत चमोली जिले के दूरस्थ गांवों में भी मतदाताओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। अभियान के तहत जिले के दूरस्थ गांवों में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को ईवीएम पर मतदान की जानकारी दी गई। वहीं, उत्तरकाशी में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने टैक्सी संचालकों से आगामी चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के चालकों को भी ईडीसी और पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इसके लिए चालकों को पूरी सुविधा व सहायता प्रदान की जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित सरकार के सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया
डोईवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा, एक अनियंत्रित डम्फर ने मारी कारों को टक्कर, कई लोगों के हताहत होने की सूचना