December 20, 2024

UKND

Hindi News

उत्तरकाशी: डोडीताल से साल का पहला सात सदस्यीय ट्रैकिंग दल सकुशल लौटा

समुद्र तल से करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर उत्तरकाशी स्थित डोडीताल से साल का पहला सात सदस्यीय ट्रैकिंग दल सकुशल लौट आया है। इस दल में पुणे, राजस्थान और गुड़गांव से पांच पुरुष और दो महिला ट्रैकर शामिल थे। डोडीताल से लौटने पर दल ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में फैली झील 90 फीसदी तक जम चुकी है। ट्रैकिंग व्यवसायी राजेश पंवार ने बताया कि इस साल की शुरुआत में दो दलों ने डोडीताल पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण वे केवल मांझी तक ही पहुंच सके। ट्रैकर्स टीम लीडर हार्दिक और लव रावत ने बताया कि मांझी से डोडीताल तक अभी भी तीन फीट बर्फ जीम हुई है। गौरतलब है कि मांझी कैंप से डोडीताल की दूरी पांच किलोमीटर है।