उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने सभी राजनीतिक दलों से किसी भी तरह का धार्मिक प्रचार न करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि किसी भी अखबार या टेलिविजन में विज्ञापन तभी प्रसारित किया जा सकेगा, जब उसे मीडिया निगरानी प्रमाणन समिति से पास करेगी। डॉक्टर पुरुषोत्तम ने बताया कि यदि कोई निजी व्यक्ति अपने घर पर किसी विशेष पार्टी या उम्मीदवार का झंडा लगाता है, तो वह पार्टी के खर्च में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में हमेशा शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं, लेकिन आयोग चुनावी प्रक्रिया को गंभीरता से ले रहा है।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे