मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जा और खरीद फरोख्त करने की शिकायत मिलने के बाद, मामले की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल की ओर से रामनगर के उपजिलाधिकारी से प्रारंभिक जांच करवाई गई। उपजिलाधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल की ओर से शासन को आख्या उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री ने इसी आख्या के क्रम में वन भूमि और राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा करने और स्टाम्प पेपरों के माध्यम से सरकारी भूमि का क्रय-विक्रय करने और प्रकरण में आर्थिक अपराध सहित अन्य अपराध भी सम्मिलित होने की संदिग्धता के चलते जांच के निर्देश दिए।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी