केदारनाथ धाम में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आज मौसम साफ होने के पश्चात छोटे हेलीकॉप्टर के साथ साथ MI 17 से भी रेस्क्यू शुरू किया गया। आज MI 17 से केदारनाथ से लगभग 45 लोगों को रेस्क्यू कर नीचे लाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति का लगातार अपडेट ले रहे हैं।
इसी दौरान दो बीमार यात्रियों को भी सुरक्षित MI 17 से केदारनाथ से नीचे लाया गया, जिन्हें शीघ्र एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा गया। विंग कमांडर शैलेश सिंह ने बताया की मौसम साफ होने पर दो बार एमआई 17 केदारनाथ गया। उन्होंने कहा कि कल भी मौसम साफ रहता है तो दोनों हेलीकॉप्टर रेस्क्यू कार्य करेंगे।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी