राजधानी देहरादून में बीती रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जब साईं मंदिर के निकट एक अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि चारों मजदूरों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दून अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन बहुत तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को टक्कर मार दी।
पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है व घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दून पुलिस ने राजपुर रोड पर हुए हादसे की घटना में शामिल कार को सहस्त्रधारा क्षेत्र देहरादून से बरामद कर लिया है। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में घटना करने वाले वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद देर रात ही दून पुलिस दिल्ली पहुंचकर जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि वाहन स्वामी के बार में पुलिस को जानकारी भी प्राप्त हो गई है। बता दें कि इस तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था साथ ही दो लोगों को भी घायल किया था।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी