December 7, 2025

UKND

Hindi News

ऋषिकेश के खैरी खुर्द में जलभराव, एसडीआरएफ ने तत्काल किया रेस्क्यू ऑपरेशन

ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में भारी जलभराव की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद टीम ने पाया कि जलभराव की गंभीर स्थिति के चलते कई स्थानीय निवासी अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए थे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ ने तुरंत क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से संपर्क स्थापित किया। टीम के प्रयासों से स्थिति अब सामान्य है और जलभराव में कमी आ गई है।

एसडीआरएफ की टीम लगातार निगरानी कर रही है और स्थानीय लोगों के साथ संवाद बनाकर क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।