July 15, 2025

UKND

Hindi News

देहरादून में हुआ स्वास्थ्य संवाद व विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 216 यूनिट रक्त संग्रहित

देहरादून के मोथरोवाला स्थित अमोलाज रेस्टोरेंट में ‘विचार एक नई सोच’ सामाजिक संगठन एवं 17 सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में भव्य स्वास्थ्य संवाद एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खराब मौसम के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और 216 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो समाज के प्रति लोगों की जागरूकता का प्रमाण है।

कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली और संस्था के सचिव राकेश बिजलवाण ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अरुण चमोली, संरक्षक डॉ. एस.डी. जोशी, अरुण शर्मा, मनोज इष्टवाल सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा काउ ने कहा कि “रक्तदान जीवनदान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं होता।” उन्होंने सभी से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि “स्वैच्छिक प्रयासों से ही एक सशक्त समाज की नींव रखी जा सकती है।”

डॉ. आशुतोष सयाना (निदेशक, चिकित्सा शिक्षा) ने स्वैच्छिक रक्तदान को चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए अधिक जागरूकता की आवश्यकता जताई।

अजय डबराल (सचिव, मंडी समिति) ने इसे मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया।

रवि बिरजानियां (अध्यक्ष, पीआरएसआई देहरादून चैप्टर) ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।

ललित जोशी (चेयरमैन, CIMS कॉलेज) ने स्वस्थ समाज के लिए संकल्पबद्ध होने की आवश्यकता जताई।

दिग्मोहन नेगी (कुंती फाउंडेशन) ने इसे सेवा धर्म का सच्चा उदाहरण बताया।

भूपेंद्र कंडारी (अध्यक्ष, उत्तरांचल प्रेस क्लब) ने मीडिया की सामाजिक जिम्मेदारी पर बल दिया।

संस्था के संरक्षक डॉ. एस.डी. जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उद्देश्य केवल आयोजन नहीं, बल्कि समाज में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

21 विशिष्ट व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 21 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें अर्जुन सिंह बिष्ट, अनिल सती, सुरेश भट्ट, प्रशांत रावत, विजय रावत, आशीष ध्यानी, राजेश बहुगुणा, वैभव गोयल, विनोद मुसान, सुबोध भट्ट सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

17 संस्थाओं की अहम भागीदारी

इस आयोजन को सफल बनाने में ‘विचार एक नई सोच’ के साथ-साथ 17 अन्य संगठनों ने सहयोग किया, जिनमें पीआरएसआई देहरादून चैप्टर, उत्तरांचल प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, हिमालयन डिस्कवर फाउंडेशन, रंत रैबार संस्था, लाइफ केयर पैथोलॉजी सेंटर, उत्तरजन टुडे, सेंचुरियन क्लब, कलर्ड चैकर्स फिल्म्स, CIMS & UIHMT कॉलेज, भविष्य की उड़ान, बालाजी टाइम्स, आकाश सांस्कृतिक समिति, फ़्यूजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, सत्ता एक्सप्रेस, कुंती फाउंडेशन आदि प्रमुख रहे।

इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब समाज के सभी वर्ग एकजुट होते हैं, तो सेवा, स्वास्थ्य और सकारात्मक बदलाव की मिसाल कायम की जा सकती है।