January 20, 2025

UKND

Hindi News

नैनीताल : 18वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,देशभर से 125 गोल्फर्स करेंगे प्रतिभाग

नैनीताल स्थित राजभवन में कल से 21 मई तक 18वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 125 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने आज राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित कर्टेन रेजर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य नैनीताल में पर्यटन को बढावा देना और युवाओं कि अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से नैनीताल सहित समूचे उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन खेलो इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाती है।