April 13, 2025

UKND

Hindi News

1995 बेच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी,शासन से आदेश हुए जारी

1995 बेच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी,शासन से आदेश हुए जारी।

उत्तराखंड- 25 नवंबर

प्रदेश के 13वें डीजीपी बने दीपम सेठ,गृह विभाग ने जारी किया आदेश।

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है दीपम सेठ।

एडीजी दीपम सेठ ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर सोमवार को मूल कैडर किया ज्वाइन।

ज्वाइन करते ही उन्हें पुलिस के 13वें मुखिया के रूप में दी गई जिम्मेदारी।

वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे दीपम सेठ।

शासन ने उन्हें वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को लिखा था पत्र,पत्र के एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें किया था रिलीव।

You may have missed

04:42