March 25, 2025

UKND

Hindi News

समान नागरिक सहिता के परीक्षण के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की विभिन्न आयोगों तथा  हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गयी

समान नागरिक सहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा देहरादून में आज विभिन्न आयोगों तथा  हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान समिति जनसंवाद के माध्यम से लोगों के विचार एवं मंतव्य से अवगत हुई। आज सभी 07 राज्य आयोगों के अध्यक्ष/सदस्यों के साथ विशेषज्ञ समिति की बैठक बहुत अच्छी रही।

IRDT सभागार में हितधारकों के साथ गहन विचार परामर्श हुआ। महापौर, पद्म पुरस्कार विजेताओं, डॉक्टरों, कुलपतियों, अधिवक्ताओं, छात्रों आदि सहित लगभग 350 व्यक्तियों ने अपने विचार रखे।

लगभग सभी ने यूसीसी पर मुख्यमंत्री के निर्णय की प्रशंसा की और इसके शीघ्र कार्यान्वयन का आग्रह किया।

विशेषज्ञ समिति द्वारा गुरुवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सभागार, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कार्यालय स्थित राज्य अतिथि गृह एनेक्सी भवन देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक/विचार विमर्श किया जायेगा।

You may have missed