मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर यात्री सुविधाओं के विकास हेतु मुख्यमंत्री ने 99.41 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस राशि से विशेष रूप से तीर्थयात्रियों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी उद्देश्य से प्रशासन द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर राज्य सरकार को भेजी गई थी। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए यात्री सुविधाओं के लिए धनराशि जारी कर दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर स्थित घांघरिया पड़ाव में तीर्थयात्रियों के लिए धर्मशाला के निर्माण में किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी और उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक बन सकेगी।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत