पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित गबर सिंह कैंप में आज से सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गयी है। भर्ती रैली के पहले दिन यानी आज गढ़वाल मंडल के चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के 714 युवा अभ्यर्थियों ने भर्ती स्थल पर दौड़ लगायी। दौड में सफल अभ्यर्थियों की आगे की शारीरिक परीक्षा जारी है। वहीं, रैली में पहुंचने वाले युवाओं के लिए सेना और जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। इसके लिए भर्ती स्थल के समीप प्रवेश स्थल पर एक अस्थायी टेंट की व्यवस्था की गई है, जहां खाने-पीने और रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भर्ती निदेशक कर्नल पारितोष मिश्रा ने अभ्यर्थियों से भर्ती के नाम पर दलालों से सावधान रहने को भी कहा है।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया