पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित गबर सिंह कैंप में आज से सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गयी है। भर्ती रैली के पहले दिन यानी आज गढ़वाल मंडल के चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के 714 युवा अभ्यर्थियों ने भर्ती स्थल पर दौड़ लगायी। दौड में सफल अभ्यर्थियों की आगे की शारीरिक परीक्षा जारी है। वहीं, रैली में पहुंचने वाले युवाओं के लिए सेना और जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। इसके लिए भर्ती स्थल के समीप प्रवेश स्थल पर एक अस्थायी टेंट की व्यवस्था की गई है, जहां खाने-पीने और रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भर्ती निदेशक कर्नल पारितोष मिश्रा ने अभ्यर्थियों से भर्ती के नाम पर दलालों से सावधान रहने को भी कहा है।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत