रविवार को बधाण की नंदा भगवती राजराजेश्वरी की उत्सव डोली बेदनी में जात के बाद अपने वापसी के छठे पड़ाव कुराड़ मे प्रवास करेगी दिन के भोजन के लिए उत्सव डोली अपने पाचवे पड़ाव गोठिंडा से कुनी गांव पहुंची जहा पर नंदा भक्तों ने पुष्प वर्षा तथा माता की जय करो के साथ डोली का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान प्रधान प्रमिला देवी पिमोली,उप प्रधान मोहन सिंह,कल्याण सिंह पिमोली,क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश राम,तारा देवी,गजेंद्र सिंह,भोलाराम,आनंद सिंह पिमोली,गोपाल सिंह पिमोली, रघुवीर सिंह, महिपाल सिंह, बलवंत सिंह,त्रिलोक सिंह पिमोली हरेंद्र सिंह पिमोली, सुरेन्द्र सिंह पिमोली,दीवान सिंह, दलबीर सिंह पिमोली, युवक मुगल दल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मनोज सिंह,भोपाल सिंह,रतन सिंह आदि ने पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी।
इस दौरान जयवीर सिंह पिमोली गज्जे सिंह पिमोली द्वारा यात्रियों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया उसके बाद डोली अपने रात्रि पड़ाव कुराड के लिए रवाना हुई जहाँ ग्राम प्रधान हरीश ज्योति, मनोज देवराडी , भैरव दत देवराडी, संजय पुरोहित,राजी राम हरीश पांडे, प्रकाश ,शुरेशानंद देवराडी,मदन मोहन देवराडी, आत्मानंद, केदार जोशी, सोमाराम सेठ,आत्माराम,,महिला मंगल दल युवक मंगल दल द्वारा देवी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया वहीं रात्रि को देवी की पूजा अर्चना के साथ झोड़े,चाचडी, भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा । डोली के साथ पुजारी मंडली में समिति के अध्यक्ष नरेश गौड ,पूर्व अध्यक्ष मंसाराम गौड़,गुड्डू गौड,भवानी दत्त गौड,कालिका प्रसाद गौड़ योगेश गौड,किशन गौड़,सुनील गौड़,कन्हैया प्रसाद गौड़,लक्ष्मी गौड़ ठाकुर शौर्य प्रताप रावत आदि चल रहे हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल,देखिये शटडाउन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित “अभिनन्दन समारोह – 2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया