March 25, 2025

UKND

Hindi News

बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अपने साथी के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके एक साथी अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है. मामला मंगलवार 25 फरवरी शाम का बताया जा रहा है. दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मामला मंगलवार देर रात 25 फरवरी का है. नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला ने प्रवीण रावत की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस मामले दोनों के बीच बहस हुई,प्रवीण रावत ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने प्रवीण रावत की शिकायत पर विनोद डोभाल और अंकित रमोला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएसएन) की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज किया और दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया। बुधवार को पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को पुरोला में न्यायायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को दस दिन के लिए जेल भेज दिया।

बता दें कि विनोद डोभाल हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद बड़कोट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसमें उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई थी। विनोद डोभाल के भाई संजय डोभाल उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है। साथ ही उनकी बहन नीलम बिजल्वाण टिहरी जिले की मुनीकी रेती नगर पालिका की अध्यक्ष है।

You may have missed