October 8, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा के जागेश्वर में लगभग 33 करोड़ 82 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज अल्मोड़ा के जागेश्वर में लगभग 33 करोड़ 82 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और 20 करोड़ 78 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मन्या डूंगरा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवर दत्त जोशी के नाम पर किए जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत लमगड़ा में तहसील भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बसगांव से बिराड़ ल्वाली मोटर मार्ग का निर्माण और शौकियाथल से लछनाखाली होते हुए जटा गंगा तक मोटर मार्ग के निमार्ण की घोषणा की। श्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले चरण में मानसखंड मिशन के तहत 16 मंदिरों को निर्माण किया जाएगा।