March 25, 2025

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आमजन की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के साथ ही समापन समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की थी। इसके समापन समारोह में हमें आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का सानिध्य प्राप्त होगा और उनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी विशिष्ट होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर है और हम सभी मिलकर इसे सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

You may have missed