मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों को 15 फरवरी तक धरातल पर उतारने के प्रयास करने को कहा है। सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री धामी ने अधिकारियों को अधिक से अधिक निवेश प्रस्तावों का धरातलीकरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा हर सप्ताह मुख्य सचिव और हर महीने मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं की जाएगी। निवेश प्रस्तावों के धरातलीकरण में इकोलॉजी तथा इकोनॉमी के समन्वय पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने उद्योगों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले निवेश से रोजगार सृजन का विवरण तैयार करने को कहा। उन्होंने राज्य में निवेश के तहत स्थापित होने वाले उद्योगों से महिला स्वयं सहायता समूहों को भी लाभान्वित करने के प्रयास करने को कहा।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया