देहरादून में दिसंबर के महीने में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में रोड़ शो किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के आधारभूत ढांचे को विकसित करने में औद्योगिक निवेश की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसी लिये देहरादून में ’’वैश्विक निवेशक सम्मेलन’’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में निवेश के बेहतर माहौल की जानकारी देते हुए श्री धामी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपए़ की विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मजबूत नीतिगत ढांचे में निवेशक के अनुरूप नीतियां बनाने के लिए पिछले चार महीने में 27 से अधिक नई नीति बनाई हैं। श्री धामी ने कहा कि विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ ही उत्तराखण्ड खाद्य प्रसंस्करण, ऑटो कम्पोनेन्ट विनिर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में निवेश के लिए औद्योगिक जगत का एक पसंदीदा स्थल है। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटि को मजबूत किया जा रहा है।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान