मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवकाश के दिन सचिवालय खुलवाकर कार्रवाई के आदेश जारी किए। मास्टर प्लान और भू-उपयोग से जुड़े मामलों में गड़बड़ी की शिकायत पर प्रभारी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन को हटाने का आदेश दिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड़बड़ी, लापरवाही समेत कई तरह के आरोपों से घिरे प्रभारी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव को हटाकर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। श्रीवास्तव की जगह पर वरिष्ठ नगर और ग्राम नियोजक शालू थिंड को प्रभारी मुख्य नगर और ग्राम नियोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थित विकास के लिए नगर और ग्रामीण नियोजक को मास्टर प्लान से लेकर भू परिवर्तन तक की जिम्मेदारी दी थी। इस प्लान के तहत राजधानी से लेकर बदरीनाथ धाम तक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है, लेकिन श्रीवास्तव की लगातार शिकायतें आई थीं। अब सरकार अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई कर सकती है
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया