October 3, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवकाश के दिन सचिवालय खुलवाकर कार्रवाई के आदेश जारी किए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवकाश के दिन सचिवालय खुलवाकर कार्रवाई के आदेश जारी किए। मास्टर प्लान और भू-उपयोग से जुड़े मामलों में गड़बड़ी की शिकायत पर प्रभारी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन को हटाने का आदेश दिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड़बड़ी, लापरवाही समेत कई तरह के आरोपों से घिरे प्रभारी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव को हटाकर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। श्रीवास्तव की जगह पर वरिष्ठ नगर और ग्राम नियोजक शालू थिंड को प्रभारी मुख्य नगर और ग्राम नियोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थित विकास के लिए नगर और ग्रामीण नियोजक को मास्टर प्लान से लेकर भू परिवर्तन तक की जिम्मेदारी दी थी। इस प्लान के तहत राजधानी से लेकर बदरीनाथ धाम तक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है, लेकिन श्रीवास्तव की लगातार शिकायतें आई थीं। अब सरकार अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई कर सकती है

You may have missed