मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवकाश के दिन सचिवालय खुलवाकर कार्रवाई के आदेश जारी किए। मास्टर प्लान और भू-उपयोग से जुड़े मामलों में गड़बड़ी की शिकायत पर प्रभारी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन को हटाने का आदेश दिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गड़बड़ी, लापरवाही समेत कई तरह के आरोपों से घिरे प्रभारी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव को हटाकर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। श्रीवास्तव की जगह पर वरिष्ठ नगर और ग्राम नियोजक शालू थिंड को प्रभारी मुख्य नगर और ग्राम नियोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थित विकास के लिए नगर और ग्रामीण नियोजक को मास्टर प्लान से लेकर भू परिवर्तन तक की जिम्मेदारी दी थी। इस प्लान के तहत राजधानी से लेकर बदरीनाथ धाम तक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है, लेकिन श्रीवास्तव की लगातार शिकायतें आई थीं। अब सरकार अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई कर सकती है
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1822- 24 की क्रांति के दौरान शहीद हुए राजा विजय सिंह समेत 152 शहीदों के 200वें बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी