मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में आयोजित ‘शिव समागम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न शिव मंदिरों पर आधारित हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई पुस्तक The Eternal Lord Great Shiva Temples of Uttarakhand का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में धर्मनगरी हरिद्वार पधारे शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त होना देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद स्वरूप है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है, विभिन्न राज्यों से लोग पवित्र गंगा जल लेने धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर की पैड़ी को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने के साथ ही ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर के रूप में श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं देने के लिए हमारी सरकार विशेष योजना पर कार्य कर रही है।
More Stories
मैदान में क्रिकेट, सरकार में परफेक्ट—सीएम धामी का मैनेजमेंट हर जगह हिट!
मुख्यमंत्री के निजी आवास में लगा स्मार्ट मीटर
देश की सेवा में सेवारत शहीद हुऐ बीएसएफ के जवान सुरेन्द्र कुमार का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन