September 17, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उत्सुक हुए बच्चे,पायलट ने दी तकनीकी जानकारी

मेहलचौरी मैदान पर हेलीकॉप्टर के पायलट ने बच्चों की उत्सुकता को देखते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के नोनीहालों को तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने और उड़ान भरने के तंत्र को वैज्ञानिक तरीके से समझाया गया। बच्चों ने उत्सुकता और जिज्ञासा से कई सवाल पूछे, जिनका पायलट ने संतोषजनक जवाब दिया। सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

जब मुख्यमंत्री जब माईथान जन्माष्टमी मेले में शिरकत करने के लिए हेलीकाप्टर से मेहलचौरी मैदान पर उतरे, तो उनके हेलीकॉप्टर के पायलट ने बच्चों की उत्सुकता को देखा। उन्होंने इस अवसर का उपयोग करके सरस्वती शिशु मंदिर के नोनीहालों को तकनीकी जानकारी दी। हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने और उड़ान भरने के तंत्र को वैज्ञानिक तरीके से समझाया गया। उसने बच्चों के सवालों का संतोषजनक जवाब दिया और उनकी जिज्ञासा को पूरा किया।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। बच्चों के मनोभावों को समझते हुए हेलीकॉप्टर के पायलट ने सभी को पास बुलाया और हेलीकॉप्टर के नजदीक ले जाकर देखा।