September 17, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना

राज्य के देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं उधम सिंह नगर जनपदों के अधिकांश स्थानों तथा शेष जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है।
चेतावनीः- राज्य के देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। वहीं राजधानी देहरादून मौसम पूर्वानुमानःआसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षी गर्जन के साथ बौछार के कुछ दौर होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर तीव भारी हो सकते है। अधिकतम तापमान 32°C के लगभग रहने की संभावना है।