July 15, 2025

UKND

Hindi News

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ 1000 से अधिक पौधारोपण

रामनगर, 6 जुलाई 2025 – उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का रोमांचकारी अनुभव लिया। सफारी के दौरान उन्होंने पार्क की जैव विविधता और वन्यजीवन की अद्भुत झलकियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इसे प्रकृति की सुंदरता से जुड़ने और उसकी अमूल्य विरासत को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से उत्तराखंड का जंगल सफारी पर्यटन देश और विदेश में लोकप्रिय हो रहा है। इससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार व आजीविका के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय समुदाय एवं पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान सिर्फ पौधारोपण नहीं है, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट करने का भावपूर्ण प्रतीक है।

मुख्यमंत्री धामी ने वन विभाग की टीम से भी मुलाकात की और वनों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विभाग की प्रतिबद्धता को राज्य की हरियाली और जैव विविधता के संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।