December 6, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखंड आए जर्मन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से भेंट की

उत्तराखंड आए जर्मन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल और कृषि मंत्री के बीच भारत-जर्मनी के औद्योगिक संबंध को बढ़ाने के लिए निवेश लाने के लिए कैसे साथ-साथ काम किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त ऑर्गेनिक फार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग और अन्य उद्योगों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कृषि सचिव दीपेंद्र चौधरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जर्मन डेलीगेट्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। सितंबर माह में जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ कृषि से संबंधित विषयों पर कार्यशाला भी होगी।