उत्तराखंड आए जर्मन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल और कृषि मंत्री के बीच भारत-जर्मनी के औद्योगिक संबंध को बढ़ाने के लिए निवेश लाने के लिए कैसे साथ-साथ काम किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त ऑर्गेनिक फार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग और अन्य उद्योगों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कृषि सचिव दीपेंद्र चौधरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जर्मन डेलीगेट्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। सितंबर माह में जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ कृषि से संबंधित विषयों पर कार्यशाला भी होगी।
More Stories
फर्जी डिग्री के आधार पर धोखाधड़ी से नौकरी पाने वाले दो शिक्षकों को किया गया बर्खास्त, भेजा गया जेल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ’50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की