हल्द्वानी में पहाड़ आर्मी और एकता मंच द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए आगामी 20 अक्टूबर को हल्द्वानी में बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मेलन बुलाये जाने के साथ ही उत्तराखंड राज्य को पांचवी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग के आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही है। पहाड़ आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने कहा कि अन्य पर्वतीय राज्यों को पांचवी अनुसूची में शामिल किया गया है जिससे कि वहां स्वयं भू कानून और मूल निवास लागू हो जाते हैं इसी प्रकार वह भी उत्तराखंड को संविधान की पांचवी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं जिससे कि राज्य में सबसे सशक्त भू कानून और मूल निवास की समस्या ही खत्म हो जाएगी। यहां के लोगों को नौकरियों में आरक्षण के साथ ही संपूर्ण अधिकार मिलेंगे। इसी मंथन को आगे बढ़ाने के लिए 20 अक्टूबर को हल्द्वानी में एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है जो राज्य को पांचवी अनुसूची में शामिल करने के आंदोलन को आगे लेकर जाएंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित सरकार के सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया
डोईवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा, एक अनियंत्रित डम्फर ने मारी कारों को टक्कर, कई लोगों के हताहत होने की सूचना