January 20, 2025

UKND

Hindi News

उत्तराखंड के हरेलापर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग,500 किलोमीटर हरेला मैराथन दौड़ हुई शुरू

उत्तराखंड के हरेलापर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग को लेकर तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर से नई दिल्ली के लिए 500 किलोमीटर हरेला मैराथन दौड़ शुरू हो गई है। इस मैराथन में उत्तराखंड की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी बिष्ट, सिरमौरी चीता और अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा सहित अन्य कई लोग हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन मैराथन तुंगनाथ मंदिर से चोपता, मक्कूमठ होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंची।