March 25, 2025

UKND

Hindi News

देहरादून में डेंगू एक्टिव, 529 जगहों पर मिला लार्वा

राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लॉक में डेंगू के मामले में फिर से चिंता की जा रही है। जिले में अब तक 529 जगहों पर डेंगू के लार्वा मिल चुका है, और इनमें से 443 जगह रायपुर ब्लॉक में ही हैं। पिछले साल जिले में 1201 डेंगू मरीज मिले थे, जिनमें से 971 मरीज रायपुर ब्लॉक के थे। डॉ. सीएस रावत, जिला सर्विलांस अधिकारी, ने बताया कि रायपुर ब्लॉक शहरी क्षेत्र में आता है और जिले के 100 वार्ड शहरी क्षेत्र में बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा, शहरी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अधिक होता है। इन सभी वार्डों में आशा कार्यकर्ता रोजाना जाकर डेंगू लार्वा की खोज कर रही हैं

You may have missed