July 14, 2025

UKND

Hindi News

सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री धामी

सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने आज केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व सम्मानित पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।